स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आतंकवाद विरोधी कार्य मंच और भाजपा सदस्यों ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के पास इस आतंकी हमले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए।