स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाया है। पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने इस बारे में जानकारी दी।
/anm-hindi/media/post_attachments/18a7bc11cce2ca3ca8a260c183c27f8c0dea6a9ada8ff61f97b143e7b5ece846.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सात किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर अब तक मिलने वाली सब्सिडी को सरकार ने खत्म कर दिया है। यह तीन रुपये प्रति यूनिट थी।