स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने अपने 2020 के चुनाव घोषणापत्र में कहा था कि हम इस बार यमुना नदी को साफ करेंगे। पिछले पांच सालों से वे लोगों को बेवकूफ बनाते रहे। अब फिर उन्होंने कहा है कि वे अगले साल यमुना को साफ करेंगे। यह झूठ है और लोग उन पर विश्वास नहीं करेंगे। दिल्ली की जनता इस बार क्या लेकर आ रही है? प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार।"