स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लगातार हो रहे बोर्ड और अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने इसे व्यवस्थागत विफलता बताया। /anm-hindi/media/post_attachments/40948fa2-eef.jpg)
साथ ही गंभीर समस्या करार देते हुए सभी पार्टियों और सरकारों से मिलकर इसका समाधान खोजने पर जोर दिया।
/anm-hindi/media/post_attachments/assets/images/2025/03/13/whatsapp-image-2025-03-13-at-12117-pm_67d2949123a56-507708.jpeg)