स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महिला आरक्षण बिल (Women's Reservation Bill) संसद (Parliament) के दोनों सदनों से पास हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने परिसीमन और जनगणना के खंड को हटाकर महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग की है। इसके अलावा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह अफसोसजनक है कि विधेयक के भीतर ओबीसी कोटा शामिल नहीं है।