-
चुनाव नतीजों के बाद फिर सवालों के घेरे में आई ईवीएम
-
राहुल गांधी ने ताजा एक्स पोस्ट में उठाया सवाल
-
कहा- ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स, पेपर कटिंग भी शेयर की
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर EVM को लेकर सवाल उठाया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Q5-7.jpg)
उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की एक्स पर की गई पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला दिया और ईवीएम पर सवाल खड़े किए।
/anm-hindi/media/post_attachments/8e1c7fdf7d66e8b9cde8e692310c6e7df2ecc0d1866685a0b20219d8791bc3f5.webp)
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में कहा- 'भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी इसकी जांच की इजाजत नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।'
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/can-evm-machine-hack-or-not-rahul-gandhi.jpg)