स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पटना सहित राज्य के क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ शनिवार यानी आज दस्तक देने वाला है। यह हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में दस्तक देगा। इससे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। बिहार में भी हवा के रुख में बदलाव होने की संभावना है। उत्तरी पछुआ हवा की बजाय दक्षिणी पूर्वी हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ के उत्पन्न होने से 21 और 22 फरवरी को पटना समेत दक्षिण बिहार में कहीं-कहीं आसमान में बादलछाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं उत्तरी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।