भारत किसी भी हालत में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा : राजनाथ सिंह

भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद की किसी भी हरकत को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी चेतावनी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में चुनाव प्रचार के दौरान दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rajnath Singh

स्टाफ रिपोटर,एएनएम न्यूज़ : भारत किसी भी सूरत में आतंकवाद की किसी भी हरकत को स्वीकार नहीं करेगा। ऐसी चेतावनी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में चुनाव प्रचार के दौरान दी। उन्होंने साफ किया कि कुछ लोग पाकिस्तान से बातचीत की बात कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान को अब आतंकवाद बंद कर देना चाहिए। उन्होंने चुनावी सभा से सवाल उठाया कि पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते कौन नहीं रखना चाहता? जिंदगी में दोस्त भले ही बदल जाएं, पड़ोसी नहीं बदलते। भारत बेहतर संबंध बनाने के लिए तैयार है, लेकिन पहले उसे आतंकी हमले रोकने होंगे। तभी भारत अपनी बात आगे बढ़ाएगा। जिस तरह प्रधानमंत्री विकसित भारत बनाने की बात करते थे, उसी तरह वह विकसित जम्मू-कश्मीर भी बनाना चाहते हैं।