रमजान मेला का आग़ाज़, छात्र-छात्राओं को किया जायेगा पुरस्कृत (Video)

मेले में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा मेले में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी मेले में बच्चों के लिए खाने की चीजें के स्टाल लगे हुए हैं जिसमें तुर्किश आइस क्रीम मोमोज, इत्यादि रहेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Ramzan Mela in Budaun

Ramzan Mela in Budaun

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बदायूँ यहां के अल्हम्द मैरिज हॉल में एक रमजान मेला का शुभारंभ हो रहा है।

 

 यह मेला अपनी भव्यता के साथ तीन दिन रहेगा 28, 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित इस मेले के कन्वेनर सुहेल सिद्दीकी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि मेले में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा मेले में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएगी मेले में बच्चों के लिए खाने की चीजें के स्टाल लगे हुए हैं जिसमें तुर्किश आइस क्रीम मोमोज, इत्यादि रहेंगे। तरह-तरह स्टाल जिसमें कपड़े कुर्ते, पजामे, मालाबार गोल्ड के कड़े, इत्यादि भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे।