RBI Missing Notes: RBI के जवाब से पता चली असलियत

देश में 88,000 करोड़ रुपये मूल्य के 500 रुपये के नए नोट ‘लापता’ हो जाएं, और सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भनक भी ना लगे, ऐसा हो सकता है क्या? नहीं न।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
500 note

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में 88,000 करोड़ रुपये मूल्य के 500 रुपये के नए नोट ‘लापता’ हो जाएं, और सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भनक भी ना लगे, ऐसा हो सकता है क्या? नहीं न। दरअसल मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि सरकारी प्रेस ने जितनी मात्रा में ₹500 के नए नोट छापे, उतने बैंक को मिले नहीं, यानी बीच में से करीब 88,000 करोड़ रुपये के नोट ‘लापता’ हो गए। इस खबर का खंडन करते हुए अब आरबीआई ने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा दी है।     

सूचना का अधिकार (आरटीआई) से मिली जानकारी के आधार पर ₹500 के नए नोट ‘लापता’ होने की बात कही गई थी। आरटीआई में कहा गया था कि सरकारी नोट प्रेस ने 881.06 करोड़ नए नोट छापे, लेकिन आरबीआई के पास 726 करोड़ नोट ही पहुंचे। अब आरबीआई ने इस मामले में सफाई दी है।