स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय रिजर्व बैंक पहले ही बैंकों में 2,000 रुपये के नोट जमा करने की समयसीमा बढ़ा चुका है। इस बार में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, 'हम पहले ही बाजार से 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा कर चुके हैं। अब तक 3.43 लाख करोड़ 2000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं। हालांकि, 12,000 करोड़ रुपये, 2,000 रुपये के नोट अभी भी जमा होने बाकी हैं। इसका 87 फीसदी हिस्सा बैंकों में जमा हो चुका है।'
बता दे चलन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोटों की डेडलाइन को सात दिन के लिए बढ़ाते हुए इसे 7 अक्टूबर 2023 कर दिया गया था और दो दिन में ये खत्म होने वाली है।