स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर घुसपैठ करवाने और सुरक्षा संस्थानों को निशाना बनाने की फिराक में है। यह इनपुट सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे हैं। इसके बाद पठानकोट (Pathankot) से लेकर जम्मू (jamu) के रतनूचक तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के लिए विशेष हिदायतें जारी कर दी गई हैं। साथ ही कठुआ के आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) में बुधवार को सुरक्षा कारणों से अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार हीरानगर सेक्टर (Hiranagar sector) के ठीक सामने आईएसआई और पाकिस्तानी एजेंसियां (ISI and Pakistani agencies) एक बार फिर भारतीय सीमा में दहशत फैलाने के मंसूबों पर काम कर रही हैं। आतंकी लांचपैड शकरगढ़ में संदिग्धों की मौजूदगी और उनके नापाक मंसूबों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।