सावधान!  मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

हिमाचस प्रदेश में रविवार को दोपहर बाद रेड अलर्ट के बीच लाहौल के रिहायशी इलाकों सहित रोहतांग, किन्नौर और मनाली की चोटियों पर बर्फबारी हुई। जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर में अंधड़ से पेड़ गिरने के चलते एक महिला की मौत हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
red alart

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचस प्रदेश में रविवार को दोपहर बाद रेड अलर्ट के बीच लाहौल के रिहायशी इलाकों सहित रोहतांग, किन्नौर और मनाली की चोटियों पर बर्फबारी हुई। जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर में अंधड़ से पेड़ गिरने के चलते एक महिला की मौत हो गई। चंबा, बिलासपुर और नारकंडा में भारी ओलावृष्टि होने से फसलों और गुठलीदार फलों को नुकसान हुआ है। भूस्खलन से किन्नौर के टिंकू नाला में एनएच पांच बंद हो गया। चंबा-तीसा मार्ग भी ठप हो गया। राजधानी शिमला में रविवार दोपहर बाद बारिश दर्ज हुई। धर्मशाला, भुंतर और शिमला से रविवार को हवाई उड़ाने नहीं हुई। प्रदेश में सोमवार सुबह नौ बजे तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद मौसम रहने की संभावना है।