स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जैसा कि अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया था, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट 6.50 फीसदी में कोई बदलाव नहीं किया है। एमपीसी (MPC) के तीन दिवसीय विचार-विमर्श के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो रेट (RBI Repo Rate) को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है।