एनएच-19 पर सड़क हादसा

एनएच-19 पर कुर्मीपाड़ा स्थित डाक बंगला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिहिजाम पुलिस को दी।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Road accident on NH-19

Road accident on NH-19

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : शनिवार देर रात एनएच-19 पर कुर्मीपाड़ा स्थित डाक बंगला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिहिजाम पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चित्तरंजन निवासी 25 वर्षीय सागर चोपड़ा के रूप में हुई है, जो चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में कार्यरत था। घटना के समय वह अपनी नीले रंग की स्कूटी नंबर जेएच 21 एम 1189 से कांगोई की ओर जा रहा था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। सागर की मौत से परिवार और मित्रों में शोक की लहर है।

परिजनों के अनुसार वह जिम्मेदार और मिलनसार युवक था जो परिवार का मुख्य सहारा था। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।