स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मनी लॉड्रिंग मामले में जाने-माने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से लगातार तीन दिन तक ईडी ने पूछताछ की है। मगर पूछताछ का यह सिलसिला अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि शिकोहपुर जमीन मामले में ईडी अब अन्य गवाहों से पूछताछ करेगी। गवाहों से पूछताछ में सामने आने वाले तथ्यों की जांच के लिए ईडी एक बार फिर वाड्रा को तलब कर सकती है। ईडी ने शिकोहपुर जमीन से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से करीब 16 घंटे तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अब ईडी इस मामले में अन्य गवाहों को पूछताछ के लिए तलब करेगी।