Save Life : सतर्क RPF जवान ने यात्री को मौत के मुंह से बचाया (देखिए वीडियो)
ट्रेन से प्लेटफार्म पर सकुशल उतारा गया। इसके बाद ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकने के बाद युवक ट्रेन में सवार हो गया। हेड कांस्टेबल बी गोप और हेड कांस्टेबल सुचंद अहीर न होते तो शायद आदमी और खतरे में होता।
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : 15 जून को लगभग 01:39 बजे जब ट्रेन संख्या 17007 रांची (Ranchi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) से रवाना हो रही थी, तब इस दौरान एक वृद्ध पुरुष चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर ठीक से नहीं चढ़ सका। इस दौरान वह नीचे गिर सकता था साथ ही चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस सकता था। लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ (RPF) के जवान सतर्क थे। बात की गंभीरता को समझते हुए तुरंत उस व्यक्ति की ओर दौड़ पड़े। उसे ट्रेन से प्लेटफार्म पर सकुशल उतारा गया (Save Life)। इसके बाद ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकने के बाद युवक ट्रेन में सवार हो गया। हेड कांस्टेबल बी गोप और हेड कांस्टेबल सुचंद अहीर न होते तो शायद आदमी और खतरे में होता।