स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर (Jaipur) हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर को पद से निलंबित कर दिया है। हाल ही में एसीबी ने मुनेश गुर्जर (Munesh Gurjar) के पति सुशील गुर्जर को दो लाख की रिश्लत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्रवाई में मुनेश गुर्जर के घर पर 40 लाख रुपये भी बरामद हुए है। दूसरी तरफ मुनेश गुर्जर का कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेता के इशारों पर उन्हें निलंबित किया गया है।स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेशों में जांच प्रभावित होने का अंदेशा जाहिर करते हुए, पद का दुरुपयोग ना हो, इसे मद्देनजर रखते हुए महापौर और वार्ड 43 पार्षद पद से निलंबित किया गया है। Anti-Corruption Bureau की टीम ने हेरिटेज निगम मुख्यालय पहुंच मेयर कार्यालय में रखी फाइलों को भी जब्त किया। साथ ही घर में मिले नकदी को वैशाली नगर में बेचे गए प्लॉट की कीमत बताते हुए निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई। उल्लेखनीय है कि हेरिटेज नगर निगम में महापौर का पद ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से जल्द ही कांग्रेस से आने वाली किसी वरिष्ठ ओबीसी महिला पार्षद को कार्यवाहक पद सौंपा जा सकता है।