स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इस बार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने जा रही है। जी हां, कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में 26000 रुपये की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। यानी आपकी सैलरी में 8000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। फिटमेंट फैक्टर वो फैक्टर है जिस पर आपकी सैलरी तय होती है। फिलहाल ये फैक्टर 2.57 है, लेकिन सरकार इसे बढ़ाकर 3.68 कर देगी। इसका मतलब आपकी सैलरी में बहुत ज्यादा इजाफा होगा। यहां देखिए आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी। मान लीजिए आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से आपकी सैलरी करीब 66240 रुपये हो जाएगी। यानी आपकी सैलरी में करीब 18000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।