स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा इन दिनों कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों एक कार्यक्रम में इस फिल्म की तारीफ की थी। अब इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है और कहा है कि जो फिल्में प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी की विचारधारा का समर्थन करती हैं, उनकी पीएम मोदी मार्केटिंग करते हैं।