स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वायु प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को सांस लेना भी दुभर हो चुका है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 400 के पार बना हुआ है और हवा का खराब स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। लग रहा है कि पूरा एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है। इसलिए दिल्ली सरकार ने 2 दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और सुबह से लेकर शाम तक पूरा इलाका धुंध की चादर में लिपटा हुआ देखा जा सकता है।