स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (CHS) की 23वीं बैठक भारत में होने जा रही है। ये बैठक 4 जुलाई को होनी है और इस बार भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की 4 जुलाई को होने वाली बैठक की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे। पीएम मोदी भी वर्चुअली (virtually) इस बैठक (meeting) में जुड़ेंगे। बैठक में एससीओ के सदस्यों देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) भी शामिल हैं। भारत के न्योते को स्वीकार करते हुए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।