झारखंड विधानसभा चुनाव में सीटों का हो गया बंटवारा

झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। झारखंड में एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा कर लिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jharkhand_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। झारखंड में एनडीए ने पहले ही सीटों का बंटवारा कर लिया है। राज्य की 81 सीटों में से बीजेपी 68 सीटों पर, आजसू 10 सीटों पर और जेडीयू 2 और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। Jharkhand_01

अब इंडी गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के बीच भी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा बाकि बची हुई सीटों पर आरजेडी, सीपीएम माले और उनके अन्य सहयोगी चुनाव लड़ेंगे। सीएम सोरेन ने इन सीटों पर कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ये तय किया जाएगा। Jharkhand_01

हालांकि जेएमएम और कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका खुलासा अभी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में सीट शेयरिंग का ऐलान किया। हालांकि इस दौरान आरजेडी और वाम दल के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे।