केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका कक्षा 1 और 3 के लिए दूसरा लॉटरी रिजल्ट जारी

जाकर अपने बच्चों के नाम की सूची देख सकते हैं। संगठन ने इससे पहले 28 मार्च को पहला लॉटरी रिजल्ट घोषित किया था। यदि एडमिशन के लिए कुछ सीटें खाली रहती हैं, तो संगठन तीसरी प्रोविजनल लिस्ट 7 अप्रैल को जारी करेगा। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Second lottery result for Kendriya Vidyalaya Balvatika class 1 and 3 released

Second lottery result for Kendriya Vidyalaya Balvatika class 1 and 3 released

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आज 2 अप्रैल 2025 को बालवाटिका 1 और 3 के लिए एडमिशन की दूसरी लॉटरी लिस्ट/परिणामों की घोषणा कर दी है। माता-पिता और अभिभावक अब केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाकर अपने बच्चों के नाम की सूची देख सकते हैं। संगठन ने इससे पहले 28 मार्च को पहला लॉटरी रिजल्ट घोषित किया था। यदि एडमिशन के लिए कुछ सीटें खाली रहती हैं, तो संगठन तीसरी प्रोविजनल लिस्ट 7 अप्रैल को जारी करेगा।