स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों के खिलाफ साल 2024 की तरह ही 2025 में भी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। पिछले 80 दिनों में जवानों ने बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में हुई मुठभेड़ में 97 नक्सलियों को मार गिराया है। जिनमें माओवादी संगठन के डिवीजनल कमेटी मेम्बर (DVCM) से लेकर पीपीसीएम, एसीएम जैसे लाखों रुपए के इनामी नक्सली कैडर शामिल है। नक्सलवाद का दंश झेल रहे बस्तर में बीते चार दशक में साल 2024 और 2025 में नक्सलियों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। सुरक्षा बल के जवानों ने पिछले 2 सालों में कई नक्सलियों को मार गिराया।