New Update
/anm-hindi/media/media_files/xv83CXvgQGtCB0QbCTyP.jpg)
एएनएम न्यूज़, मंजीत सिंह, पूँछ: पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में सुरक्षा बलों ने आंतकी ठिकाने को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान सुरनकोट के दरा सांगला गाँव से ज़ैरत पीर तंतोला के नजदीक आंतकी ठिकाने से 7 IED और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है।