एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर इलाके में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में 7 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रविवार सुबह करीब 5:30 बजे ग्रेहाउंड्स जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में इनके पास से हथियार बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में मारे गए लोगों में माओवादियों के कुछ प्रमुख नेता भी शामिल हैं।
सुरक्षा बलों से जुड़े एक अधिकारी की माने तो इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 7 नक्सलियों को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। इलाके में अब भी जवानों की टीमें नक्सलियों की तलाश में जुटी हैं।