स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली में पुलिस हाई अलर्ट पर है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने खासकर कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, पुराना किला, हुमायूं किला, लोटस टेंपल, अक्षरधाम, दिल्ली हाट, लोधी गार्डन आदि पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले मॉल और बाजारों में भी पुलिस की चौकसी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। जिन जगहों पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं, एंट्री प्वाइंट, जहां से टिकट खरीदे जाते हैं, उन जगहों पर भी तलाशी बढ़ा दी गई है। डीएफएमडी गेट से लाल किला, कुतुब मीनार आदि में प्रवेश सुनिश्चित किया जा रहा है।