स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गढ़चिरौली सीट पर 19 अप्रैल के मतदान से पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इलाके में ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया, "हमने पिछले 6 महीने से इस लोकसभा चुनाव के लिए काफी तैयारियां की हैं। कल पहले चरण के मतदान के लिए किल 15 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी। बाहर से हमें 40 CAPF की कंपनी मिली है। पहले से ही 30 CRPF और 17 SRPF की कंपनी तैनात है। केंद्रीय बलों की कुल 87 कंपनियां चुनाव कराने के लिए लगाई गई है... 206 बूथों पर हम 2 दिनों से हेलीड्रॉपिंग कर रहे हैं। IAF के 6 MI 17 हेलिकॉप्टर आए हुए हैं।"