इतिहास में पहली बार सेंसेक्स ने किया ये कारनामा

अब सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से ऑल टाइम हाई लगा दिया है और अब सेंसेक्स ने नया कारनाम इतिहास में पहली बार कर दिखाया है। दरअसल, सेंसेक्स ने पहली बार 66000 के स्तर के पार क्लोजिंग (closing) दी है।

author-image
Sneha Singh
New Update
first time in history

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शेयर मार्केट (stock market) में इन दिनों काफी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में आई तेजी के कारण सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) भी नए ऑल टाइम हाई (all-time highs) लगा रहे हैं। अब सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से ऑल टाइम हाई लगा दिया है और अब सेंसेक्स ने नया कारनाम इतिहास में पहली बार कर दिखाया है। दरअसल, सेंसेक्स ने पहली बार 66000 के स्तर के पार क्लोजिंग (closing) दी है। वहीं निफ्टी में भी आज उछाल देखने को मिला है। निफ्टी ने 150.75 अंक की तेजी दिखाई और आखिर में 19564.50 के स्तर पर निफ्टी बंद हुई।