स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पूर्वी-मध्य और दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय उत्तर की ओर बढ़ रहा है, जो कुछ घंटो में एक भीषण तूफान बन जाएगा। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में क्षेत्र में एक और भयंकर चक्रवाती तूफान की आशंका है। बिपरजॉय सुबह दो बजे गोवा से करीब 900 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 1020 किमी दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से करीब 1090 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची से 1380 किमी दक्षिण की ओर से दूर था। भीषण तूफान करीब तीन घंटे तक अरब सागर पर रहेगा। बता दें, अरब सागर पर आने वाले तूफान का नाम बिपरजॉय है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तूफान का नाम इस बार बांग्लादेश ने रखा है।