स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने उन तमाम अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया है जिन्हें अब तक पैसे दिए बिना यह सर्विस मिल ही थी। ब्लू टिक वेरिफाइड अकाउंट (verified account) के तौर पर ट्विटर की ओर से दिया जाता रहा है और इसके लिए कोई पैसे भी नहीं लगते थे। हालांकि, एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के कुछ दिन बाद ही वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेड सर्विस की शुरुआत की गई थी।
कई नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक गायब
बहरहाल, पैसे नहीं चुकाने पर ब्लू टिक हटा लिए जाने से भारत में भी इसका असर कई नामी-गिरामी लोगों के ट्विटर अकाउंट पर नजर आ रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीम मायावती भी शामिल हैं। इन सभी के अकाउंट से ब्लू टिक गुरुवार रात 12 बजे के बाद हट गया।
बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर्स के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक
बड़े-बड़े नेताओं के अलावा बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार तक के ब्लू टिक हट गए हैं। इसके अलावा क्रिकेट जगत से विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा आदि तक के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। बता दें कि एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट (legacy verified account) से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि अब उन्हें ही यह सुविधा मिल सकेगी जो इसके लिए पैसे खर्च करेंगे।