इन इलाकों में हर ओर तबाही के निशान

लैंडस्लाइट (landslides) के कारण कई नेशनल हाईवे (national highways) का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। ग्रामीणों ने बादल फटने के चलते भीषण बारिश (heavy rain) की आशंका जताई है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Signs of devastation

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुक्रवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है। नदियां (rivers)  ऊफान पर आ गई हैं। कई जगह बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई हैं। लैंडस्लाइट (landslides) के कारण कई नेशनल हाईवे (national highways) का एक हिस्सा समेत कई सड़कें बह गई हैं। ग्रामीणों ने बादल फटने के चलते भीषण बारिश (heavy rain) की आशंका जताई है। भयानक बारिश के बाद दो जानवर मलवे के ढेर में दब गए तो करीब 8 से 10 मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन भी मलबे के ढेर में दब गए।