स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इस समय हीटवेव पूरे उत्तर भारत में कहर बरपा रही है। अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सिविल अस्पतालों में बेड की कमी के चलते एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के अनुसार हीटवेव के चलते करीब 6 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। इतने मामले सामने आने के बाद आम लोग दहशत में हैं ।