एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात जाली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के रहने वाले हैं। पीलीभीत जिले में जाली नोट छपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बरखेड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से काफी संख्या में सौ और दो सौ के जाली नोट बरामद हुए हैं। आरोपी बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के रहने वाले हैं। मामले में बरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।