भारतीय सीमाओं पर अमेरिकी सिस्टम, रेडियो एक्टिव एलीमेंट की रुकेगी तस्करी

केंद्र सरकार (Central Government) ने आरडीई स्थापित करने की ये पहल इसलिए किया है ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से रेडियो एक्टिव सामग्रियों (radioactive materials) की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। 

author-image
Sneha Singh
New Update
radioactive elements

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत ने तमाम पड़ोसी देशों की सीमा पर रेडियो एक्टिव एलीमेंट की तस्करी की जांच के लिए विकिरण जांच उपकरण (Radiation Detection Equipment) लगाने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल की सीमाओं पर आठ जगह लैंड क्रांसिंग प्वाइंट (crossing points) पर ये उपकरण लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार (Central Government) ने आरडीई स्थापित करने की ये पहल इसलिए किया है ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से रेडियो एक्टिव सामग्रियों (radioactive materials) की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।