स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जिला सिरमौर में पशुपालन विभाग ने दो लाख 15 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य मवेशियों को मुंहपका, खुरपका यानी एमएफडी रोगों की वैक्सीनेशन कार्य संपन्न हो गया है। गाय व भैंसों में होने वाले दुखदायी एमएफडी रोगों से बचाव के लिए वैक्सीनेशन किया गया है। पशुपालन विभाग सिरमौर ने 15 मार्च से 20 अप्रैल तक एमएफडी वैक्सीनेशन ड्राइव जिला भर में संचालित की। बता दें कि जिला सिरमौर में 2,48,267 मवेशी पशुपालन विभाग के पास दर्ज हैं, जिसमें जिला में 36813 भैसें दर्ज हैं, जबकि अन्य संख्या गौवंश की शामिल है।