मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुए ताबड़-तोड़ फायरिंग में चार जवान शहीद

बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के गार्ड रूम से दो दिन पहले इंसास राइफल चोरी हुई थी। आर्मी अधिकारियों ने कैंट अंदर घरों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
army camp

firing in side army camp

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के करीब 04: 35 बजे फायरिंग की घटना हुई। सूत्रों के मुताबिक इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई है। जवानों के परिवारों को मामले की सूचना दी जा रही है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी की जा रही है और बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस को कैंट के बाहर ही रोक लिया गया और उनको कहा गया कि अभी आर्मी का तलाशी अभियान चल रहा है। बता दें कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के गार्ड रूम से दो दिन पहले इंसास राइफल चोरी हुई थी। आज की घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। आर्मी अधिकारियों ने कैंट अंदर घरों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।