Crime News : बेटे ने किया माता-पिता की बेरहमी से हत्या

पुलिस ने कहा, 70 वर्षीय कृष्णनकुट्टी और शारदा की कोचुमोन उर्फ अनिलकुमार ने बेरहमी से हत्या कर दी, उनके बेटे जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
murder 2002

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुरुवार सुबह केरल (Kerala) के पथानामथिट्टा  (Pathanamthitta) जिले के तिरुवल्ला में एक व्यक्ति को अपने माता-पिता की हत्या (murder) के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस (police) ने कहा, 70 वर्षीय कृष्णनकुट्टी और शारदा की कोचुमोन उर्फ अनिलकुमार ने बेरहमी से हत्या कर दी, उनके बेटे जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा।