'हर घर तिरंगा' को लेकर PM मोदी की खास अपील

लोगों से हर घर झंडा फहराने की अपील के बीच अब तक 6 करोड़ लोग सेल्फी अपलोड (uploaded selfies) कर चुके हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज (Indian flag) स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
special appeal

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा (Tiranga) फहराने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि लोग तिरंगा फहराते हुई तस्वीर को हर घर तिरंगा वेबसाइट (website) पर अपलोड भी करें। उन्होंने भारतीयों से 'हर घर तिरंगा' https://harghartiranga.com/ वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने की अपील की है। लोगों से हर घर झंडा फहराने की अपील के बीच अब तक 6 करोड़ लोग सेल्फी अपलोड (uploaded selfies) कर चुके हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय ध्वज (Indian flag) स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है।