स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में कटरा-बनिहाल रेल सेक्शन पर स्पीड ट्रायल पहले ही हो चुका है। घाटी में यह एक बड़ी सफलता है। सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा-बनिहाल रेल सेक्शन पर स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक किया है।
संगलदान रेलवे स्टेशन पर कटरा और रामबन जिले की गुल तहसील के बीच ट्रेन कनेक्शन स्थापित होने से यहां के लोग कम समय में और भी सुविधाजनक तरीके से उधमपुर और जम्मू पहुंच सकेंगे। इस रेल कनेक्शन ने संगलदान के लोगों का जीवन आसान कर दिया है।
इस बारे में बात करते हुए सांगलदान के एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यह खुशी की बात है। यहां स्पीड ट्रायल हो चुका है। यहां से ट्रेनें सीधे दिल्ली जाएंगी। पर्यटक अब यहां आसानी से यात्रा कर सकेंगे और हम भी अन्य स्थानों पर आसानी से जा सकेंगे। इससे विकास के अवसर खुलेंगे।"