स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान (Rajasthan) का कोटा (Kota News) इंजीनियर और मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है। लेकिन यहां एक के एक बाद छात्रों के खुदकुशी के मामलों ने अभिभावक, प्रशासन और कोचिंग सेंटर के मालिकों की चिंताएं बढ़ा दी है।
इस बीच कोट जिला प्रशासन ने यहां के हर हॉस्टल और पीजी में सुरक्षा डिवाइस वाले पंखे (Kota Spring Loaded Fans) लगाने अनिवार्य कर दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हॉस्टल और पीजी में लगने वाले पंखों में खास स्प्रिंग होनी चाहिए, जिससे अगर पंखे का वजन बढ़े तो वो सीधे नीचे आजाए और अलार्म बजने लगे।