राजधानी के कई हिस्सों में दिखाई दिया आंधी पानी का कहर

एक तरफ पूर्वांचल भीषण गर्मी से परेशान और दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक आंधी पानी का कहर दिखाई दिया है। बदायूं में आई तेज आंधी बारिश के साथ-साथ ओले ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Storm and rain.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक तरफ पूर्वांचल भीषण गर्मी से परेशान और दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी से लेकर दिल्ली तक आंधी पानी का कहर दिखाई दिया है। बदायूं में आई तेज आंधी बारिश के साथ-साथ ओले ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। बिजली के खंभे और पेड़ उखाड़कर गिर पड़े। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में प्रदेश में हवा का रुख बदलेगा और पुरवाई के बजाए पछुवा चलना शुरु होगी। आसमान में छाए छिटपुट बादल छंट जाएंगी और सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर आएंगी जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। आगामी आठ जून से पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड ग्रीष्म लहर के साथ लू का प्रकोप बढ़ने का संभावना है।