सिंगर मासूम शर्मा के कार्यक्रम में छात्र की हत्या

घायल युवक को पीजीआई में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी माैत हो गई। जानकारी के अनुसार, वारदात मुख्य स्टेज के पीछे ही हुई थी। म्यूजिक के शोर की वजह से पता नहीं चल पाया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
singer Masoom Sharma

singer Masoom Sharma

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब विश्वविद्यालय में एबीवीपी की ओर से स्किट्रोन कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की स्टार नाइट के दाैरान एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। घायल युवक को पीजीआई में दाखिल करवाया गया था, जहां उसकी माैत हो गई। जानकारी के अनुसार, वारदात मुख्य स्टेज के पीछे ही हुई थी। म्यूजिक के शोर की वजह से पता नहीं चल पाया। हालांकि मौके पर कई स्टूडेंट्स ने शोर मचाया था लेकिन म्यूजिक की आवाज की वजह से पुलिस को भी काफी लेट पता चला।