स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ में कोचिंग सेंटर में टीचर की प्रताड़ना से परेशान छात्र ने FIR दर्ज करवाई है। छात्र का कहना है कि उसे कोचिंग सेंटर के टीचर मानसिक रूप से परेशान करते थे। कहते थे कि यहां पढ़ना तुम्हारे बस का नहीं है, गांव जाकर एडमिशन लो। यहां तक कि जब छात्र ने कोचिंग सेंटर वालों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने उसे और उसके पिता को वहां से निकाल दिया।मामला लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) का है। प्रतापगढ़ के रहने वाले गयासुद्दीन ने अपने बेटे अकीब का यहां रामकुमार प्लाजा स्थित कोचिंग सेंटर कैलिबर इंडिया प्रोग्रेसिव लरनिंग में एडमिशन करवाया था। उन्होंने कोचिंग सेंटर में 30 हजार रुपए जमा करवाए थे। लेकिन तीन से चार दिन के बाद उन्होंने महसूस किया कि उनका बेटा काफी उदास रहने लगा है।