स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफल लैंडिंग (successful landing) से 13 कंपनियों (companies) के लिए पारस पत्थर साबित हो गया है। इन कंपनियों के बाजार मूल्य में पहले ही चंद्रयान की सफलता से जुड़कर 20,727 करोड़ रुपये का वृद्धि हो चुका है। ये कंपनियां रॉकेट, नेविगेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, धातु गियर आदि बनाती हैं और उनके शेयरों की कीमतों में तेजी आई है। इस मिशन के सहयोगी कंपनियों के शेयरों में 33.32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।