अचानक चार एक्सप्रेस ट्रेन रद! यात्रियों के लिए परेशानी

12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 02.02, 03.02 एवं 04.02.2025) और 12334 प्रयागराज-हावड़ा रामबाग विभूति एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 03.02, 04.02 एवं 05.02.2025)।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Four express trains cancelled

Four express trains cancelled

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया। जानकारी के मुताबिक कुछ परिचालनगत कारणों से विभूति एक्सप्रेस समेत चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। इन‌ ट्रेंनो में यात्रियों ने महीनों पहले टिकट काटे हुए थे। अचानक ट्रेन रद कर दिये जाने से वह परेशानी  में पड़ गए हैं।

Vibhuti Express (PT)/12334 News - Railway Enquiry

रेलवे सूत्रों के मुताबिक :- 

* 22460 आनंद विहार-मधुपुर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 03.02.2025) और 22459 मधुपुर-आनंद विहार बाबा बैद्यनाथधाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 04.02.2025)। 

* 12316 उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 03.02.2025)। 

* 14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 03.02.2025) और 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 05.02.2025)।

* 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 02.02, 03.02 एवं 04.02.2025) और 12334 प्रयागराज-हावड़ा रामबाग विभूति एक्सप्रेस (यात्रा आरम्भ होने की तारीख 03.02, 04.02 एवं 05.02.2025)।