कपड़े सिलवाने को लेकर तालिबानी फरमान जारी

कासमी ने कहा कि जहां मर्द माप लेते हों वहां मुस्लिम महिलाओं को कपड़े सिलवाना हराम है। इसके अलावा कासमी ने बयान जारी करते हुए मुस्लिम महिलाओं को ऐसे ब्यूटी पार्लर (beauty parlors) में न जाने की नसीहत दे डाली, जहां पुरुष काम करते हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Taliban

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी (Deobandi Ulema Mufti Asad Qasmi) ने कपड़े सिलवाने को लेकर एक तालिबानी फरमान (Taliban decree) जारी किया है। अपने नए बयान में कासमी बताया कि मुस्लिम महिलाओं (Muslim women) को अपने कपड़े कैसे सिलवाने चाहिए। कासमी ने कहा कि जहां मर्द माप लेते हों वहां मुस्लिम महिलाओं को कपड़े सिलवाना हराम है। इसके अलावा कासमी ने बयान जारी करते हुए मुस्लिम महिलाओं को ऐसे ब्यूटी पार्लर (beauty parlors) में न जाने की नसीहत दे डाली, जहां पुरुष काम करते हैं।