स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर देश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस हिंसा को लेकर देश के हर हिस्से से कड़ी निंदा की जा रही है। देश के सभी राजनेता इस हिंसा की निंदा कर रहे हैं। सत्ताधारी तृणमूल पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। और अब इस मुद्दे पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने अपना मुंह खोला है।
उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी की भूमिका आधुनिक जिन्ना जैसी है। और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है। जिस तरह 1940 के दशक में हिंसा हुई थी, आज की घटनाएं भी वैसी ही हैं।"