स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चार दिनों से जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग (Forest Department) ने कई घन मीटर सागौन लकड़ी व फर्नीचर जब्त किया गया है। यह कार्रवाई ओडिशा के नवरंगपुर जिले तक जाकर की गई है। ज्ञात हो कि टाईगर रिजर्व क्षेत्र के दक्षिण साल्हेभाट बीट में बड़ी संख्या में ओडिशा के तस्करों का गिरोह सक्रिय है, जो लगातार साइकिलों पर सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहा था। 26 दिसम्बर को ओडिशा के नवरंगपुर जिले के ग्राम राजपुर में छापामार कार्रवाई की गई, इसमें लगभग साढ़े तीन घन मीटर कीमती सागौन लकड़ी व फर्नीचर पकड़ा गया, जबकि 14 आरोपियों में से 10 फरार हो गये और 4 आरोपियों को पकड़ लिया गया।